3 Helpful Plants to Purify the Air in Your Home. In this video we will be telling you about 3 indoor plants that you can place in your room to get rid of air pollution inside house, this works just like an air purifier.
जगह की कमी के कारण न तो घरों में बगीचे हैं और न ही पार्क में ताजा हवा लेने का समय, ऐसे में घर को ही ताजगी का ईको-फ्रेंडली टच दिया जाए तो। ऐसे कुछ पौधे हैं जिन्हें अगर आप घर में लगाते हैं तो इनसे न सिर्फ घर के हर कोने की खूबसूरती बढ़ सकती है बल्कि हवा को साफ और ताजा रखने में भी इनका बहुत महत्व है। आइए जानतें हैं इन पौधों के बारें में जिनसे आप साफ़ हवा पा सकतें हैं।